Free 8 September 2022 Current Affairs in Hindi – 8 सितम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स

Daily Latest Current Affairs in Hindi : 8 September 2022 Current Affairs in Hindi GK For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.

IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams cgepaper.com Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.

8 September 2022 Current Affairs in Hindi cgepaper.com करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स 2022-2023 प्रदान करता है।

 8 September 2022 Current Affairs in Hindi

8 September Current Affairs in Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे इस प्रकार के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 8 September Current Affairs in Hindi की सभी Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

8 September Current Affairs in Hindi PDF

प्रश्न-1 हाल ही में ‘ नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 5 सितम्बर
B- 6 सितम्बर
C- 5 सितम्बर
D- 7 सितम्बर
उत्तर-  7 सितम्बर 
8 September 2022 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य के पुन्नमदा झील में 68वीं नेहरू ट्रॉफी बोट रेस कहां से हुआ है?
A- कर्नाटक
B- तमिलनाडु
C- केरल
D-  पंजाब 
उत्तर- केरल 
प्रश्न-3 हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहाँ मंथन सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
A- पुणे
B- बेंगलुरु
C- नई दिल्ली
D- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- बेंगलुरु 
प्रश्न-4 हाल ही में टीवी शंकर नारायण का निधन हुआ है वे कौन थे?
A- लेखक
B- पत्रकार
C- गायक
D- कोई नहीं
उत्तर- गायक 
8 September 2022 Current Affairs in Hindi GK
प्रश्न-5 हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A- दीक्षित जोशी
B- प्रणव छबड़ा
C- महेश वी अय्यर
D- सभी
उत्तर- महेश वी अय्यर 
प्रश्न-6 हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने जस्टिस एम दुरईस्वामी को किस हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?
A- मद्रास हाईकोर्ट
B- बॉम्बे हाईकोर्ट
C- इलाहाबाद हाई कोर्ट
D- कोई नहीं
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोजगार गारंटी योजना शुरू करने की घोषणा की है?
A- राजस्थान
B- मध्यप्रदेश
C- महाराष्ट्र
D- केरल
उत्तर- राजस्थान 
8 September 2022 Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 हाल ही में किस देश ने चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है?
A- मलेशिया
B- सिंगापुर
C- इंडोनेसिया
D- उपरोक्त कोई
उत्तर- रूस 
प्रश्न-9 हाल ही में अपशिष्ट प्रबंधन विफलता के लिए एनजीटी (NGT)में किस राज्य सरकार पर ₹3500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
A- पश्चिम बंगाल
B- महाराष्ट्र
C- आंध्र प्रदेश
D- कोई नहीं
उत्तर- पश्चिम बंगाल
8 September 2022 Current Affairs in Hindi Quiz
प्रश्न-10 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने मुजीब  छात्रवृत्ति का एलान किया है?
A- श्रीलंका
B- बांग्लादेश
C- पाकिस्तान
D- कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश 
प्रश्न-11 हाल ही में UP के किस जिले मे जेल के खाने को FSSAI की 5 स्टार रेटिंग मिली है ?
A- फर्रुखाबाद
B- वाराणसी
C- गोरखपुर
D- कोई नहीं
उत्तर-  फर्रुखाबाद
प्रश्न-12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना’ शुरू की है?
A- गुजरात
B- तमिलनाडु
C- महाराष्ट्र
D-कोई नहीं
उत्तर- तमिलनाडु 
8 September 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-13 हाल ही में किसे BCCI के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार मिले हैं ?
A- मास्टर कार्ड
B- एयरटेल
C- Patym
D-कोई नहीं
उत्तर- मास्टरकार्ड 
प्रश्न-14 हाल ही में सुएला ब्रेवरमैन किस देश के नई गृह सचिव बनी है?
A- ब्रिटेन
B- फ्रांस
C- कनाडा
D-कोई नहीं
उत्तर- ब्रिटेन 
प्रश्न-15 हाल ही में सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट कहां शुरू हुआ है?
A- नई दिल्ली
B- भोपाल
C- कोलकाता
D- ओड़िशा
उत्तर- नई दिल्ली 
8 September 2022 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की August daily current affairs (August डेली करंट अफेयर्स 2022) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment