Qatar फीफा 2022: फीफा विश्वकप विजेताओं की सूची I FIFA World Cup Winner list in Hindi 2022 I Best FIFA World cup current affairs

FIFA World Cup Winner List in Hindi 2022

फीफा विश्वकप 2022: FIFA World Cup winner list in Hindi 2022, Fifa World Cup  current affairs, फीफा विश्वकप टेनिस विजेताओं की सूची 1930 से 2022 तक बताया गया है, इस करंट अफेयर्स में आप जानेगे की इस साल के फीफा विश्वकप 2022 (FIFA 2022 winner list) के कतर मे खेले गए विजेताओं के सूची जो कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

FIFA World Cup Winner List in Hindi 2022

FIFA World Cup की शुरुवात 1930मे हुआ था। यह प्रत्येक 4 साल बाद होने वाला International फुटबाल  प्रतियोगिता है। 2022 मे FIFA World Cup का आयोजन क़तर में हो रहा है, यह टूर्नामेंट 20 नवम्बर, 2022 से 18 दिसम्बर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। यह ऐसा पहला फुटबॉल विश्व कप है जिसका आयोजन अरब जगत में हो रहा है।

यह एशिया में आयोजित होने वाला दूसरा फुटबॉल विश्व कप है, पहली बार एशिया में जापान और कोरिया ने वर्ष 2002 में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। 

आपके मन मे इस तरह के सवाल आ रहे होंगे जैसे- Who won FIFA World Cup 2022, Who won FIFA World Cup 2022, Where can I see FIFA World Cup 2022, सभी का जवाब इसमे शामिल है । 

FIFA World Cup Winner list in Hindi

List of FIFA World Cup Winners 1930-2022  (फीफा विश्व कप विजेताओं की सूची)

फीफा विश्व कप विजेता – पुरुष [1930-2022]
साल
फीफा विश्व कप का मेजबान राष्ट्र
फीफा विश्व कप विजेता देश
उपविजेता देश
1930
उरुग्वे
उरुग्वे
अर्जेंटीना
1934
इटली
इटली
चेकोस्लोवाकिया
1938
फ्रांस
इटली
हंगरी
1950
ब्राज़िल
उरुग्वे
ब्राज़िल
1954
स्विट्ज़रलैंड
पश्चिम जर्मनी
हंगरी
1958
स्वीडन
ब्राज़िल
स्वीडन
1962
चिली
ब्राज़िल
चेकोस्लोवाकिया
1966
इंगलैंड
इंगलैंड
पश्चिम जर्मनी
1970
मेक्सिको
ब्राज़िल
इटली
1974
पश्चिम जर्मनी
पश्चिम जर्मनी
नीदरलैंड
1978
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना
नीदरलैंड
1982
स्पेन
इटली
पश्चिम जर्मनी
1986
मेक्सिको
अर्जेंटीना
पश्चिम जर्मनी
1990
इटली
पश्चिम जर्मनी
अर्जेंटीना
1994
अमेरीका
ब्राज़िल
इटली
1998
फ्रांस
फ्रांस
ब्राज़िल
2002
दक्षिण कोरिया/जापान
ब्राज़िल
जर्मनी
2006
जर्मनी
इटली
फ्रांस
2010
दक्षिण अफ्रीका
स्पेन
नीदरलैंड
2014
ब्राज़िल
जर्मनी
अर्जेंटीना
2018
रूस
फ्रांस
क्रोएशिया
2022
कतर
अर्जेंटीना फ्रांस

Complete List of FIFA Football World Cup All Records in Hindi

  • उरुग्वे 1930 में फीफा विश्व कप जीतने वाला पहला राष्ट्र है.
  • फ्रांस के लुसिएन लॉरेंट ने विश्व कप इतिहास में पहला गोल किया था.
  • वर्ष 1998 फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 171 गोल किये गए थे.
  • ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 67 मैच जीते है.
  • ब्राजील ने सबसे अधिक 5 बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) में फीफा वर्ल्ड कप जीता.
  • जर्मनी और ब्राजील ने सबसे अधिक 7-7 बार विश्व कप के टॉप 2 में स्थान बनाया है.
  • ब्राजील ने सबसे अधिक 19 बार वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • जर्मनी ने सबसे अधिक 99 मैच वर्ल्ड कप में खेले है.
  • ब्राजील ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 210 गोल किये है जबकि जर्मनी ने 117 गोल किये है.
  • 2002 से 2006 तक ब्राजील ने सबसे अधिक 11 लगातार मैच में जीत दर्ज की थी.
  • ब्राजील ने 2002 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 7 मैच जीते जो की किसी टीम के द्वारा एक वर्ल्ड में सबसे अधिक मैच जीते गए है.
  • उत्तरी आयरलैंड के नॉर्मन व्हिटसाइड 17 साल और 41 दिन की उम्र में विश्व कप खेलने वाले सबसे युवा खिलाडी है.
  • 1986 अर्जेंटीना बनाम पश्चिम जर्मनी मैक्सिको विश्व कप के फाइनल में सबसे अधिक उपस्थिति 114,600 थी.

FIFA World Cup Winner list in hindi 2022 मे  सरल भाषा मे बताया गया है । मै आशा करता हु कि फीफा वर्ल्ड कप  का post अच्छा लगा होगा। ऐसे ही  डेली GK Current के लिए हमारे इस site www.cgepaper.com विजिट जरूर करें और आप पिछले दिनो के current affairs quiz  पढ़ने के लिए मत भूलिए ।

Leave a Comment