4 July 2023 Current Affairs in Hindi PDF – डेली करेंट अफेयर्स 4 जुलाई 2023 Easy Quiz

Daily Latest Current Affairs in Hindi : 4 July 2023 Current Affairs in Hindi PDF For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.

IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.

4 July 2023 Current Affairs in Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।

4 July 2023 Current Affairs in Hindi

4 July 2023 Current Affairs in Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 4 July 2023 Current Affairs in Hindi  की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

4 July 2023 Current Affairs in Hindi PDF

प्रश्न-1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस कब मनाया गया है?
A- 2 जुलाई
B- 3 जुलाई
C- 1 जुलाई
D- 30 जून
उत्तर- 3 जुलाई 
4 July 2023 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-2 हाल ही में कितना अहमदाबाद के अक्षर नदी क्रूज का शुभारंभ किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- भूपेंद्र पटेल
C- भूपेश बघेल
D- अमित शाह
उत्तर- अमित शाह  
प्रश्न-3 हाल ही में किसने सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदभार संभाला है?
A- अतुल आंनद
B- तुषार मेहता
C- विजय शेखर
D- सभी
उत्तर- अतुल आनंद 
प्रश्न-4 हाल ही में कहाँ स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है?
A- गुरुग्राम
B- बेंगलुरु
C- नई दिल्ली
D- कोई नहीं
उत्तर- गुरुग्राम  
4 July 2023 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-5 हाल ही में कौन सा देश पहली बार विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा है?
A- इंग्लैंड
B- वेस्टइंडीज
C- ऑस्ट्रेलिया
D- कोई नहीं
उत्तर- वेस्टइंडीज 
प्रश्न-6 हाल ही में किसने पहला ATP युगल खिताब जीता है?
A- लॉयड हैरिस
B- युकी भांबारी
C- उपरोक्त दोनों
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- उपरोक्त दोनों  
प्रश्न-7 हाल ही में UAE – भारत शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
A- दुबई
B- अबू धाबी
C- नई दिल्ली
D- कोई नहीं
उत्तर- अबू धाबी  
4 July 2023 Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 हाल ही में IEP द्वारा जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है?
A- अफगानिस्तान
B- यमन
C- सीरिया
D- कोई नहीं
उत्तर- अफगानिस्तान
163 देशों में, 1- अफगानिस्तान, 2- यमन, 3- सीरिया (भारत का 126वां स्थान)
प्रश्न-9 हाल ही में कितने महाराष्ट्र के नए उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है?
A- संजय राउत
B- अजीत पवार
C-आदित्य ठाकरे
D- सभी
उत्तर- अजित पवार (NCP नेता)
4 July 2023 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-10 हाल ही में  किसने छतठी युवा राष्ट्रीय महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है?
A- पंजाब
B- हरियाणा
C- महाराष्ट्र
D- कोई नहीं
उत्तर- हरियाणा 
प्रश्न-11 हाल ही में किसने कोल इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला है?
A- कमल किशोर
B- सुमित सेठ
C- PM प्रसाद
D- कोई नहीं
उत्तर- PM प्रसाद 
प्रश्न-12 हाल ही में विश्व प्रसिद्ध ‘श्रावणी मेले’ का उद्घाटन कहां किया गया है?
A- रांची
B- पटना
C- देवधर
D-कोई नहीं
उत्तर- देवधर 
4 July 2023 Current Affairs in Hindi GK
प्रश्न-13 हाल ही में फ्रांस और किस देश ने स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव में तेजी लाने के लिए सहयोग किया है?
A-UAE
B- चीन
C- पाकिस्तान
D-कोई नहीं
उत्तर- UAE 
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य के पुलिस iit-kanpur द्वारा विकसित नए साइबर अपराध उपकरण को तैनात करेगी?
A- केरल
B- ओड़िशा
C- छत्तीसगढ़
D- तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना  
प्रश्न-15 हाल ही में किसने ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता है?
A- चार्ल्स लेकलर
B- मैक्स वर्स्टप्पन
C- सर्जियो पेरेज
D- कोई नहीं
उत्तर- मैक्स वर्स्टपन 

4 July 2023 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की July daily current affairs (July Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment