CG Hostel Warden Model Paper 2024 जो की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ के एवं कम्प्युटर के संभावित प्रश्नो की जानकारी आज के मॉडल पेपर मे पढ़ने को मिलेगी। CG Hostel Warden question Model Paper 2024 के मॉडल पेपर नीचे पढ़ें।
विषय सूची
CG Hostel Warden Model Paper 2024
CG Hostel Warden Model Paper 2024 : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides CG Hostel Warden Model Paper questions and answers.
CG Hostel Warden Model Paper 2024 CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2024-2024 प्रदान करता है।
CG Hostel Warden Model Paper 2024
CG Hostel Warden Model Paper 2024 : CG Vyapam Hostel Warden Vacancy 2024 के फॉर्म भरने के बाद आप इस परीक्षा मे Chhattisgarh के सामान्य ज्ञान के Question पुछे जाते है, अगर आपको Hostel Warden Exam मे सफल होना है तो आप CG Hostel Warden Model Paper 2024 in Hindi की सभी छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान के Questions एवं कम्प्युटर के प्रश्नो को अच्छे से याद करें।
ये भी पढ़ें :-
Chhatisgarh Hostel Warden Model Paper 2024
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2024
प्रिंटर से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न 2024
1- प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?
उत्तर – ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस
2- कंप्यूटर द्वारा कागज पर प्राप्त आउटपुट क्या कहलाता है?
उत्तर – हार्ड कॉफी
3- प्रिंटर का कार्य क्या होता है?
उत्तर – सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में कन्वर्ट करना
4- प्रिंटर मेथड (विधि)के आधार पर प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – दो प्रकार इंपैक्ट तथा इंपैक्ट
5- प्रिंटर की क्वालिटी मापी जाती है?
उत्तर – डॉट्स प्रति इंच
6- इंपैक्ट प्रिंटर के बारे में बताइए
उत्तर – धातु का एक हमर या प्रिंट हेड होता है जो कागज वह रिबन से टकराता है इंपैक्ट प्रिंटिंग में अक्षर या कैरेक्टर्स ठोस मुद्रा अक्षरों या डॉट मैट्रिक्स विधि से कागज पर उभरते हैं.
7- कुछ इंपैक्ट प्रिंटर के नाम बताइए?
- Dot Matrix प्रिंटर
- Daisy Wheel प्रिंटर
- Line प्रिंटर
- Chain प्रिंटर
8- वह कौन सा प्रिंटर है जो प्रिंटिंग के समय बहुत शोर करता है?
उत्तर – डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
9- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की गति कितनी होती है?
उत्तर – 30 से 600 करैक्टर प्रति सेकंड
10- वह कौन सा प्रिंटर है जिसमें प्रिंट हैड की आकृति एक पुष्प गुलबहार से मिलती है?
उत्तर – डेजी व्हील प्रिंटर
CG Hostel Warden Model Paper 2024 in Hindi
11- ठोस मुद्रा अक्षर वाला इंपैक्ट प्रिंटर है-
डेजी व्हील प्रिंटर
12- डेजी व्हील प्रिंटर को किसी अन्य नाम से जाना जाता है?
उत्तर – लेटर क्वालिटी प्रिंटर
13- लाइन प्रिंटर किस प्रकार का प्रिंटर है?
उत्तर – इंपैक्ट प्रिंटर
14- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किस प्रकार का प्रिंटर है?
उत्तर – इंपैक्ट प्रिंटर
15- लेजर प्रिंटर की विशेषता बताइए-
उत्तर – उच्च रेजोल्यूशन, उच्च प्रिंट गति, बड़ी मात्रा में छपाई के लिए उपयुक्त, कम कीमत प्रति पृष्ठ छपाई
16- लेजर प्रिंटर की क्षमता कितनी होती है?
उत्तर – 300 से लेकर 600 DPI ( डॉट पर इंच) तक या उससे भी अधिक रेजोल्यूशन की छपाई
17- ऐसी तकनीक है जिसमें कागज पर वैक्स (WAX) आधारित रिबन से अक्षर प्रिंट किया जा सकते हैं व इस प्रिंटर के द्वारा किया गया प्रिंट ज्यादा समय के लिए स्थित नहीं रहता क्या कहलाता है?
उत्तर – थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर
18- वह प्रिंटर जो एटीएम मशीन में उपयोग में लाया जाता है-
उत्तर – थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर
19- प्रिंटर जिसमें एक Nozzel (नोजल) से कागज पर स्याही की बूंदों की बौछार करके कैरेक्टर व ग्राफिक्स प्रिंट किए जाते हैं क्या कहलाता है?
उत्तर – इंकजेट प्रिंटर
20- इंकजेट प्रिंटर किस प्रकार का प्रिंटर है?
उत्तर – नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
21- इंकजेट प्रिंटर में मूल रंगों के कार्टिजो की संख्या कितनी होती है?
3 (CMY – Cyan, Megenta, Yellow )
22- इंकजेट प्रिंटर के प्रिंटिंग क्वालिटी प्रायः कितनी होती है?
उत्तर – 300 Dot per Inch
23- इंपैक्ट प्रिंटर कैसे कार्य करता है?
उत्तर – टाइपराइटर विधि के समान
24- पिन स्याही से लगे हुए रिबन और उसके बाद पेपर पर प्रहार करते हैं जिससे अक्षर पेपर पर छप जाते हैं यह कार्य विधि किस प्रिंटर की होती है?
उत्तर – इंपैक्ट प्रिंटर
25- करैक्टर प्रिंटर किस प्रकार के प्रिंटर का प्रकार है?
उत्तर – इंपैक्ट प्रिंटर
CG Hostel Warden Model Paper 2024
26- कंप्यूटर सिस्टम में कौन सी युक्ति की बोर्ड के विपरीत कार्य करती है?
उत्तर – प्रिंटर
27- प्रिंटर जो एक से अधिक संप्रतिक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता?
उत्तर – डेजी व्हील प्रिंटर
28- प्रिंटर का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर – चेस्टर कार्लसन ने 1938 में
29 – लेजर प्रिंटर का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
उत्तर – जेरोक्स में 1969 में अनुसंधान करता गैरी स्टार्कवेदर
30- 3D प्रिंटिंग के खोजकर्ता कौन है?
उत्तर – 3D प्रिंटिंग का आविष्कारक का नाम Chak Hal है.
31- प्रिंटर की गति की गणना हेतु किस मानक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – PPM – ( Page Per Minute)
32- उच्च गुणवत्ता वाला डिजिटल प्रिंट जिससे पॉलिविनाइल क्लोराइड की सीट पर प्रिंट किया जाता है क्या कहलाता है?
उत्तर – फ्लेक्स
33- दो प्रिंटर को एक साथ मिलाया जाता है ताकि वह एक टीम की तरह कार्य कर सके यह प्रक्रिया क्या कहलाता है?
उत्तर – प्रिंटर पुलिंग
34- किस प्रिंटर में अक्षर बिना किसी मैकेनिक दबाव के बनता है?
उत्तर – नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
35- ड्राइंग और ग्राफ प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा हाई क्वालिटी सिस्टम उपयोग होता है?
उत्तर – डिजिटल प्लॉटर
36- थर्मल फ्लैट बेड नमक डिवाइस किसमें प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर – प्रिंटर
37- गोल्फ बॉल प्रिंटर है –
उत्तर – डेजी व्हील प्रिंटर
38- इंकजेट प्रिंटर किस पार्ट से जुड़े होते हैं?
उत्तर – Paralllel (LPT) or USB OR वायरलेस
39- इंकलेस प्रिंटर है –
उत्तर – थर्मल प्रिंटर
40- किसी उत्पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?
उत्तर – Bar Code