RRB NTPC Exam Analysis Today 2nd Shift : 09 जनवरी 2021 रेल्वे एनटीपीसी एग्जाम 2nd शिफ्ट के प्रश्न

  rrb ntpc exam analysis today 2nd shift : अभी आपका exam नहीं हुआ है तो आप 2nd  Shift मे आये हुये  Current Affairs and GS के Question Paper के बारे मे है, अगर आपका paper हुआ है या होने वाला हैं तो आप rrb ntpc exam analysis 2021 के Question Paper जरुरु देख  ले।

 इसके लिए RRB NTPC previous year question paper की तैयारी कर लिए है तो और भी अच्छी बात है ।

आपको हमारी cgepaper मे  rrb ntpc exam analysis today 1st shift और  2nd shift के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

प्रश्न-1 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित हुआ?
उत्तर- इंग्लैंड

प्रश्न-2 भारत में पुलवामा हमला कब हुआ था?
उत्तर- 14 फरवरी 2019

प्रश्न-3 भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी 
उत्तर- प्रतिभा पाटिल

प्रश्न-4 ओपेक में कितने सदस्य देश हैं?
उत्तर- 13

प्रश्न-5 100Rs के नोट पर किसकी फोटो मुद्रित है?
उत्तर- रानी की वाव

प्रश्न-6 घूमर नृत्य किस राज्य किस से संबंधित है?
उत्तर- राजस्थान

प्रश्न-7 काबुलीवाला पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- रविंद्र नाथ टैगोर

प्रश्न-8 धूप में धूल के कण किस कारण दिखाई देते हैं?
उत्तर- Tanada effect टिंडल इफेक्ट

प्रश्न-9 कार्बन की संयोजकता कितनी होती है?
उत्तर- 4

प्रश्न-10 संयुक्त राष्ट्र संघ(UNO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- न्यूयॉर्क

प्रश्न-11 God of Small thing पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- अरुंधति राय

प्रश्न-12 मुगल वंश का आखिरी सम्राट कौन था?
उत्तर- बहादुर शाह जफर

प्रश्न-13 भारतीय विशाल गिलहरी किस राज्य का प्रतीक है?
उत्तर- महाराष्ट्र

Leave a Comment