Nabard Related Gk || नाबार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : Nabard Gk Questions in Hindi PDF Download For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.
Nabard Gk Questions 2023 : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides Nabard Gk Questions questions and answers.
Nabard Gk Questions in Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
Nabard Gk Questions in Hindi MCQ 2023
Nabard Gk Questions in Hindi में दिया गया है जो Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे NABARD के Question पुछे जाते है, अगर आपको cvyapam की परीक्षा मे सफल होना है तो आप Nabard Gk Questions in Hindi की सभी Questions को अच्छे से याद करें।
ये भी पढ़ें :-
Nabard Gk Questions in Hindi PDF Download
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
प्रश्न-1 नाबार्ड (NABARD) की स्थापना कब की गई थी?
A- 1 जुलाई 1982
B- 12 जुलाई 1982
C- 13 जुलाई 1985
D- 1 अगस्त 1988
उत्तर- 12 जुलाई 1982
Nabard Gk Questions in Hindi quiz
प्रश्न-2 नाबार्ड बैंक का मुख्यालय कहां है?
A- कोलकाता
B- लखनऊ
C- मुंबई
D- कोई नहीं
उत्तर- मुंबई
प्रश्न-3 नाबार्ड बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई थी?
A- बी. शिव रमन समिति
B- संजय सिंह कमेटी
C- आर. सिंह कमेटी
D- कोई नहीं
उत्तर- बी. शिव रमन समिति
प्रश्न-4 नाबार्ड बैंक का उद्देश्य क्या है?
A- शहरी क्षेत्र का विकास
B- ग्रामीण विकास सहायता और गरीबी में कमी
C- A और B दोनों
D- कोई नहीं
उत्तर- ग्रामीण विकास सहायता और गरीबी में कमी
16 September 2023 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-5 किस अधिनियम के अनुसार नाबार्ड बैंक की स्थापना की गई थी?
A- 1980 का पार्लियामेंट, एक्ट 61
B- 1981 का पार्लियामेंट, एक्ट 61
C- 1985 का पार्लियामेंट, एक्ट 61
D- 1986 का पार्लियामेंट, एक्ट 61
उत्तर- 1981 का पार्लियामेंट, एक्ट 61
प्रश्न-6 नाबार्ड बैंक का प्रारम्भिक कोष कितना था?
A- 500 करोड़
B- 50 करोड़
C- 100 करोड़
D- कोई नहीं
उत्तर- 100 करोड़
प्रश्न-7 नाबार्ड किस प्रकार का बैंक है?
A- जनरल बैंक ऑफ़ इंडिया
B- अपेक्स डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
C- प्राइवेट बैंक
D- कोई नहीं
उत्तर- अपेक्स डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
Nabard Gk Questions in Hindi MCQ
प्रश्न-8 नपत का पुनर्वित फंड किस बैंक से लिया जाता है?
A- वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक
B- स्विस बैंक
C- सिर्फ वर्ल्ड बैंक
D- एशियन डेवलपमेंट बैंक
उत्तर- वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक
प्रश्न-9 कृषि बैंकिंग कॉलेज की शहर में स्थित है?
A- पुणे
B- मुंबई
C- लखनऊ
D- सभी
उत्तर- पुणे
Nabard Gk Questions in Hindi quiz
प्रश्न-10 RBI ने नाबार्ड बैंक की समीक्षा के लिए कौन सी समिति का गठन किया था?
A- SIDBI
B- ARDC
C- CRAFICARD
D- कोई नहीं
उत्तर- CRAFICARD
प्रश्न-11 नाबार्ड की स्थापना किन वित्तीय निकयों के प्रतिस्थापन के बाद की गई थी?
A- ACD
B- ARDC
C- RPCC
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-12 पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा नाबार्ड राष्ट्र की सेवा के लिए किस देश समर्पित किया गया?
A- 5 नवम्बर 1982
B- 4 नवम्बर 1980
C- 3 नवम्बर 1977
D- कोई नहीं
उत्तर- 5 नवम्बर 1082
Nabard Gk Questions in Hindi GK
प्रश्न-13 नाबार्ड बैंक कितने प्रकार के ऋण उपलब्ध करवाती है?
A- लॉन्ग टर्म लोन
B- शार्ट टर्म लोन
C- मीडियम टर्म लोन
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-14 ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि किस संस्था के द्वारा बनाए रखा गया था?
A- RBI
B- SBI
C- SIDBI
D- NABARD
उत्तर- NABARD
प्रश्न-15 वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष कौन है?
A- विजय शेखर शर्मा
B- गोविंद राजूलू चिंतला
C- अजीम प्रेमजी
D- कोई नहीं
उत्तर- गोविंद राजुलू चिंतला
प्रश्न-16 भारत का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहां है?
A- अहमदाबाद
B- सूरत
C- इंदौर
D- कोई नहीं
उत्तर- इंदौर
प्रश्न-17 किस बैंक को छोटे आदमी का बैंक कहा जाता है?
A- सहकारी बैंक
B- ग्रामीण बैंक
C- भूमि विकास बैंक
D- एसबीआई बैंक
उत्तर- ग्रामीण बैंक
प्रश्न-18 क्षत्रिय ग्रामीण बैंकों को पुनर्वित सुविधा प्राप्त होती है?
A- रिजर्व बैंक से
B- नाबार्ड बैंक से
C- राज्य सहकारी बैंक से
D- कोई नहीं
उत्तर- नाबार्ड बैंक से
प्रश्न-19 नाबार्ड बैंक की स्थापना किस क्षेत्र के विकास के लिए की गई थी?
A- उद्योग
B- कृषि
C- आवास
D- निर्यात आयात
उत्तर- कृषि
प्रश्न-20 नाबार्ड बैंक का पूर्ण रूप क्या है?
A- National bank for Agriculture and Rural Development
B- national food for agriculture and rural development
C- national port for agriculture and rural development
D- कोई नहीं
उत्तर- National bank for Agriculture and Rural Development
Nabard Gk Questions in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की CG Apex Bank (राज्य सहकारी बैंक की मॉडल paper पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।