Mahila Supervisor Yojana 2023 – छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक योजना GK 2023, CG Mahila Paryavekshak Yojana GK, cg mahila supervisor yojana GK पढ़ें
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक exam में योजना से exam में पूछे जाने वाले लेटेस्ट योजना cg mahila supervisor yojana GK नीचे पढ़ें ।
Cg व्यापम मे होने वाले Mahila Supervisor Yojana 2023 के समस्त योजनाओ ने बारे मे जानकारी देने वाले है । छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक योजना या कहे cg mahila supervisor yojana gk question in hindi मे सरलता के समझाया गया है ।
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
ये भी पढ़ें :-
-
- PM Kisan Status 2022 Check Aadhar Card
- Kisan Samman Nidhi Yojna List
- US ओपन टूर्नामेंट 2022: यूएस ओपन विजेताओं की सूची
- PM Kisan 14th Installment Status Check : 14वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें
- PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
- UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
Mahila Supervisor Yojana 2023 List
- पोषण अभियान
- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
- महतारी जतन योजना
- एकीकृत बाल संरक्षण योजना
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
- पूरक पोषण आहार कार्यक्रम
- महिला जागृति शिविर
- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना
- सुचिता योजना
- मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
- महतारी जतन योजना
- नोनी सुरक्षा योजना
- नवा बिहान योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
- स्वालंबन योजना
- सक्षम योजना
- महिलाओं से संबंधित अन्य योजनाएं
- दाई -दीदी क्लिनिक
- चकमक अभियान और सजा कार्यक्रम
- ट्राइबल मार्ट योजना
- स्वस्थ बच्चा कार्यक्रम
- आजीविका अंगना योजना
- मुख्यमंत्री स्वादिष्ट चना वितरण योजना
- मेहरार चो मान अभियान
- आरोग्य परामर्श
- महतारी एक्सप्रेस
- चाइल्ड हेल्पलाइन
- महिला हेल्पलाइन
- जननी सुरक्षा योजना
- जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
- जन्म सहयोगी कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
- मुख्यमंत्री अमृत योजना
Mahila Supervisor Yojana Details
1- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना :- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 में महात्मा गांधी की 150 में जयंती पर किया गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं महिलाओं के कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करना है. जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष तक महिलाएं शामिल हैं. इस योजना के अंतर्गत स्थानीय पोशाक अहारों जैसे – फल, दूध, अंडा, सोया, बड़ी, लड्डू भाजी आदि वितरण किया जाएगा. इस योजना में वितरण केंद्र आंगनवाड़ी स्कूल आदि होंगे.
2- शुचिता योजना :– इस योजना की शुरुआत 24 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ अंचल की स्कूलों में किशोरी बालिकाओं को स्वच्छ एवं कम लागत में सेनेटरी नैपकिन सुगमता से उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है. सुचिता योजना के अंतर्गत शासकीय सालों में जहां छात्राएं पढ़ती हैं वहां सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन तथा इंसीनीरेटर की स्थापना करना है.
3- मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना:– इस योजना का प्रारंभ 6 जून 2009 को किया गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य को पोषित बच्चों को कुपोषण चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाना एवं गंभीर कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाना. साथी को कुपोषण के दर में कमी हेतु बाल रोग चिकित्सकों की सुविधा प्राप्त करना. इस योजना के अंतर्गत वे बच्चे पात्र हैं जो आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज गंभीर कुपोषित एवं संकटग्रस्त का इलाज जो अन्य प्रकार के चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो.
4 – महतारी जतन योजना :- महतारी जतन योजना की शुरुआत 2016 में माह में किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति करना. इस योजना का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से किया जाएगा जहां गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक व गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सप्ताह में 6 दिवस 75 ग्राम रेडी टू इट फुट दिया जा रहा है.
5- नोनी सुरक्षा योजना – नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2014 को किया गया एवं इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक की स्थिति में सुधार लाने हेतु किया गया है. बालिकाओं को अच्छे भविष्य सुनिश्चित करने एवं बालिका भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाने एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है.
इस योजना के अंतर्गत वे बालिकाएं पात्र है जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 को या इसके उपरांत हुवा हो. बालिका के माता-पिता छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो. बालिका गरीबी रेखा के नीचे जीवन में अपन करने वाले परिवार की होनी चाहिए आदि कई पात्रता संबंधित नियम है.
Mahila Supervisor Yojana 2023 का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs ( Daily Current Affairs 2023) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।