Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF in Hindi || छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.
डेली करेंट अफेयर्स 2023 : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.
NOTE – CG VYAPAM Practice पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF में CG VYAPAM, Exam मे sahakari bank के अधिनियम से संबंधित Question पुछे जाएंगे अगर आपको सफल होना है तो आपChhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF Questions with Answer
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
प्रश्न-1 छत्तीसगढ़ सहकारी समिति अधिनियम 1960 के अंतर्गत राज्य सरकार किस व्यक्ति को रजिस्ट्रार नियुक्त करेगी और इसके सहायता के लिए विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति करेगी, इसका उल्लेख किस धारा में किया गया है?
A- धारा 02
B- धारा 03
C- धारा 04
D- धारा 05
उत्तर- धारा 03
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 quiz
प्रश्न-2 छत्तीसगढ़ राज्य के सहकारी विभाग के मंत्री कौन है?
A- रविंद्र चौबे
B- भूपेश बघेल
C- रविन्द्र चौबे
D- कोई नहीं
उत्तर- रविंद्र चौबे
प्रश्न-3 अपेक्स बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
A- बैजनाथ चंद्राकर
B- गणेश यादव
C- एम ए कमाली
D- कोई नहीं
उत्तर- बैजनाथ चंद्राकर
प्रश्न-4 निम्नलिखित में से किस प्रकार की समिति को रजिस्ट्रीकृत किया जा सकता है?
A- जो कि किसी समिति की सक्रियाओ को सुकर बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई हो
B- जिसका उद्देश्य अपना सदस्यों के आर्थिक हित या उनके साधारण कल्याण को सहकारी सिद्धांतों के अनुसार संप्रवर्तित करना हो
C- A और B दोनों
D- कोई नहीं
उत्तर- A और B दोनों
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF quiz
प्रश्न-5 छत्तीसगढ़ सहकारी समिति अधिनियम 1960 के धारा 10(1) में वर्गीकृत सोसाइटियों को रजिस्ट्रार कौन से शीर्ष सोसाइटी में वर्गीकरण कर सकता है?
A- शीर्ष सोसायटी
B- केंद्रीय सोसायटी
C- प्राथमिक सोसायटी
D- उपर्युक्त सभी
उत्तर- उपर्युक्त सभी
प्रश्न-6 यदि कोई अपने सोसाइटी से या किसी अन्य समिति से सदस्य के रूप में उधार लिया हो और 12 माह से अधिक कालावधी के लिए व्व्यतिक्रमी रहता है तब वह,
A- समिति के प्रतिनिधि प्रत्ययुक्त के रूप में निर्वाचन के लिए अर्हित होगा
B- समिति के निर्वाचन में मतदाता के रूप में अर्हित नहीं होगा
C- निर्वाचन के लिए अर्हित नहीं होगा परंतु मतदाता के रूप में अर्हित हो सकता है
D- A और B दोनों
उत्तर- A और B दोनों
प्रश्न-7 शोर्ष सोसायटी (Apex Society) का क्या उद्देश्य नहीं है?
A- सहकारी सिद्धांतों का पालन और उनकी सुरक्षा का उपाय करना
B- सदस्य सोसाइटियों के बीच सामंजस्य पूर्ण संबंध स्थापित करना
C- सदस्य सोसाइटियों को विधिक सहायता और सलाह प्रदान करना
D- सदस्य सोसाइटियों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करना
उत्तर- सदस्य सोसाइटियों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करना
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF MCQ
प्रश्न-8 सहकारी समितियां के बोर्ड में उनके सदस्यों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों का स्थान का आरक्षण किस अनुपात में किया गया है?
A- 2:3:1
B- 1:3:4
C- 4:3:2
D- उनकी सदस्यता के अनुपात में
उत्तर- उनके सदस्यता के अनुपात में (धारा 48(3) )
प्रश्न-9 अनुसूचित जनजाति से अभिप्रेत है कोई जनजाति या जनजाति समुदाय या किसी जनजाति या जनजाति समुदाय का भाग किया उसमें का यूथ जो संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन छत्तीसगढ़ राज्य के संबंध में भी निर्दिष्ट है?
A- अनुच्छेद 343
B- अनुच्छेद 342
C- अनुच्छेद 344
D- अनुच्छेद 341
उत्तर- अनुच्छेद 342
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF
प्रश्न-10 निम्न में से सुमेलित नहीं है –
A- धारा 49 – वार्षिक साधारण सम्मेलन
B- धारा 57 – विशेष साधारण सम्मेलन
C- धारा 57- विवाद
D- धारा – 58 लेखओं की संपरीक्षा
उत्तर- धारा 57- विवाद
धारा 57 में अभिलेखों के अधिग्रहण करने की रजिस्टार की शक्ति जबकि विवाद धारा 64 में है.
प्रश्न-11 प्रत्येक सोसायटी के वित्तीय वर्ष समाप्त होने की कितने समय के भीतर सदस्यों का वार्षिक साधारण सम्मेलन आवश्यक है?
A- 2 माह
B- 3 माह
C- 4 माह
D- 6 माह
उत्तर- 6 माह
प्रश्न-12 लिखित अध्यपेक्षा प्राप्त होने के एक माह के भीतर विशेष साधारण सम्मेलन आवश्यक है विशेष सम्मेलन कौन बुला सकता है?
A- रजिस्टार
B- कुल सदस्यों के 1/10 सदस्यों के लिखित रूप से
C- कुल सदस्य के 1/3 सदस्यों के लिखित रूप में
D- A और B दोनों
उत्तर- A और B
Chhattisgarh Cooperative Society act 1960 PDF का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs और cgvyapam कि प्रेक्टिस सेट पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।