Population related questions and answers : भारत की जनगणना पर आधारित वन लाइनर, India Population Questions PDF Download. general knowledge
India Population Questions PDF : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.
India Population Questions PDF CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
भारत की जनगणना पर आधारित वन लाइनर : India Population Questions PDF Download
India Population Questions PDF में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे India Population Questions पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप भारत की जनगणना पर आधारित सभी Question को अच्छे से याद करें।
ये भी पढ़ें :-
-
- PM Kisan Status 2022 Check Aadhar Card
- Kisan Samman Nidhi Yojna List
- US ओपन टूर्नामेंट 2022: यूएस ओपन विजेताओं की सूची
- PM Kisan 14th Installment Status Check : 14वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें
- PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
- UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
- Chandrayaan 3 Important Questions PDF in Hindi | मिशन चंद्रयान 3 महत्वपूर्ण प्रश्न | Chandrayaan 3 Current Affairs 2023 | Chandrayaan 3 GK Quiz in Hindi
- G20 Summit 2023 Gk PDF Download | G20 Shikhar Sammelan 2023 UPSC | जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 | Current affairs 2023
India Population Questions one Liner GK in Hindi
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
❇️भारत की जनगणना पर आधारित वन लाइनर❇️
✅विश्व जनसँख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 11 जुलाई
✅भारत की जनगणना का विषय किस सूचि में सम्मलित किया गया है ?
Ans ➺ संघ सूची
✅जनसँख्या का अध्ययन क्या कहलाती है ?
Ans ➺ डेमोग्राफी
✅भारतीय संविधान की किस धरा के अंतर्गत जनगणना का कार्य संघ सरकार को सौंपा गया है ?
Ans ➺ धारा 246
✅भारत में पहली बार आंशिक जनगणना तात्कालीन गवर्नर लार्ड मेयो के काल में कब हुई थी ?
Ans ➺ 1972 में
✅लार्ड रिपिन दॄारा नियमित प्राधिकृत रूप से पहली बार जनगणना कब करवाई गई ?
Ans ➺ 1881 में
✅भारत के प्रथम जनगणना आयुक्त कौन थे ?
Ans ➺ हेनरी प्लाउडेन
✅पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1931 में
✅भारत में जनगणना का कार्य किसके निर्देश के अनुसार होता है ?
Ans ➺ गृह मंत्रालय के आधीन महापंजीयक या जनगणना आयुक्त के निर्देश के अनुसार
✅भारत में 1911 – 1921 के दशक में जन्म वृद्धि दर न्यूनतम रही थी, इसीलिये इसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ महाविभाजक वर्ष
✅वर्ष 1951 में जन्म वृद्धि दर अधिकतम रही थी इसीलिये इसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ लघु विभाजक वर्ष
✅सवतंत्र भारत की पहली जनगणना कब हुई थी, जिसमें 14 सवाल सम्मलित किये गये थे ?
Ans ➺ 1951में
✅भारत की प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत जनगणना कब की गई थी ?
Ans ➺ 2001 में
✅ किस वर्ष की जनगणना भारत की 15 वी जनगणना थी ?
Ans ➺ 2011
✅ किस वर्ष की जनगणना भारत की स्वतंत्रता के बाद की 7 वी जनगणना है ?
Ans ➺ 2011
✅2011 की जनगणना में कुल कितने सवाल सम्मलित किये गये थे ?
Ans ➺ 29 सवाल
✅ वर्ष 2011 की जनगणना के आयुक्त कौन थे ?
Ans ➺ सी चन्द्रमौली
✅भारत में विश्व की कितना पतिशत जनसंख्या निवास करती है ?
Ans ➺ 17.5%
✅भारत विश्व के केवल कितना प्रतिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
Ans ➺ 2.4%
✅भारत की कुल जनसंख्या कितना है ?
Ans ➺ 121.5 करोड़
✅विश्व की कुल जनसंख्या में भारत का प्रतिशत कितना है ?
Ans ➺ 17.5 %
✅दशकीय जन्म वृद्धि दर कितना है ?
Ans ➺ 18.14 करोड़ (17.7% )
✅वार्षिक जन्म वृद्धि दर कितना है ?
Ans ➺ 1.64%
✅भारत में पुरुषों की जनसंख्या कितना है ?
Ans ➺ 62.31करोड़
✅महिलाओं की जनसंख्या कितना है ?
Ans ➺ 58.47 करोड़
India Population Questions in Hindi
✅सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश (16.16%),महाराष्ट्र (9. 42%), बिहार (8. 07%)
✅नयूनतम जनसंख्या वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ सिक्किम,मिजोरम ,अरुणाचल प्रदेश
✅सर्वाधिक साक्षारता वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ केरल,मिजोरम,त्रिपुरा
✅नयूनतम साक्षारता वाला राज्य कौन है ?
Ans ➺ बिहार
✅सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ थाणे(महाराष्ट्र)
✅नयूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश )
✅अधिक जिलो वाला राज्य कौन है ?
Ans ➺ उत्तरप्रदेश
✅भारत की साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
Ans ➺ 74.0%
✅परुष साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
Ans ➺ 82.14%
India Population Questions in Hindi
✅महिला साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
Ans ➺ 65.46%
✅सर्वाधिक साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ केरल (93.9%), मिजोरम (91.6%)
✅सर्वाधिक पुरष साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ केरल (96.0 %), मिजोरम (93.7 %)
✅सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ केरल (92.0 %), मिजोरम (89.4 %)
✅नयूनतम साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ बिहार(63.8%), अरुणाचल प्रदेश (67%),राजस्थान ( 67.1%)
✅नयूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ बिहार (73.4%), अरुणाचल प्रदेश (73.7%), आंध्रप्रदेश (75.6%)
✅नयूनतम महिला साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ राजस्थान – (52.7%), बिहार (53.3%),झारखंड (56.2%)
✅सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ सरचिप (मिजोरम)
✅नयूनतम साक्षरता दर वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ अलीराजपुर (म.प्र.)
✅भारत की जनसंख्या घनत्व कितना है ?
Ans ➺ 382व्यक्ति वर्ग किमी
✅सर्वाधिक घनत्व वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ बिहार(1106 वर्ग किमी), प. बंगाल (1028 वर्ग किमी)
✅नयूनतम घनत्व वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ अरुणाचल प्रदेश – 17व्यक्ति वर्ग किमी
✅सर्वाधिक घनत्व वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ उत्तर पूर्व दिल्ली
✅नयूनतम घनत्व वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश)
✅भारत में लिंगानुपात कितना है ?
Ans ➺ 943 महिला /1000 पुरुष
✅शिशु लिंगानुपात कितना है ?
Ans ➺ 919
✅सर्वाधिक लिंगानुपात वाले राज्य कौन है ?
Ans ➺ केरल – 1084, तमिलनाडु – 996, आन्ध्र प्रदेश -993
✅नयूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन है ?
Ans ➺ हरियाणा (879)
✅सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ माहे (पुदुचेरी) 1176
✅नयूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन है ?
Ans ➺ दमन (533)
India Population Questions in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Daily General Knowledge पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।