भारत की प्रमुख जनजातियां || Major Tribes of India in Hindi PDF Download

Major tribes of India PDF trick in Hindi : आज के लेख में “भारत की प्रमुख जनजातियां (Major Tribes of India) PDF” – Bharat Ki Pramukh Janjatiya की जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

भारत की प्रमुख जनजातियां (Major Tribes of India) : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides General Knowledge questions and answers.

Major Tribes of India in Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।

Major Tribes of India in Hindi PDF

Major Tribes of India in Hindi Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Bharat Ki Pramukh Janjatiya की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

Major tribes of Indiain Hindi PDF

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

Q-1 भारत का सबसे बड़ा आदिवासी समूह कौन सा है?

उत्तर – भील

Q-2 सबसे अधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

उत्तर – मध्य प्रदेश

Q-3 भारत के पहले आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन बनी है?

उत्तर – द्रौपदी मुर्मू

Q- 4 जनजातीय गौरव दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

उत्तर – 15 नवंबर

Q-5 चांगपा जनजाति कहां पाई जाती है?

उत्तर – लद्दाख

Q-5 किस जाति  और जनजाति को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति घोषित करने की शक्ति के साथ निहित संवैधानिक प्राधिकरण किसमे निहित है?

उत्तर – राष्ट्रपति

Q-5 गोंड जनजाति आज के समय में कौन से राज्य में बहुसंख्या में फैली हुई है?

उत्तर – छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,

Q-6 रतवाई भारत के किस जनजाति से जुड़ा एक नृत्य रूप है?

उत्तर – मेवाती

Q-7 जरवा जनजाति कहाँ पाई जाती है?

उत्तर – अंडमान एंड निकोबार

Q-8 निम्नलिखित में से कौन सा जनजातीय समूह प्रमुख रूप से ब्लू माउंटेन (नीलगिरी पहाड़ी) में पाया जाता हैं?

उत्तर – टोडा

Q-9 इनमें से कौन से जनजाति अपने देवता के रूप में लोहासुर की पूजा करती हैं?

Ans- अगरिया जनजाति

Q-10 भारत में प्रवेश करने वाला सबसे पहला प्रजाति समूह कौन सा है?

उत्तर – निग्रिटो

Q-11 जनजाति को इंगित करने के लिए सबसे पहली बार आदिवासी शब्द का प्रयोग किसके द्वारा किया गया था?

उत्तर – टक्कर बापा

Q-12 कोल, भील, गोंड आदि जनजातियां किस राज्य में निवास करती हैं?

उत्तर – मध्य प्रदेश

Q- 13 निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शक के रूप में मानती हैं?

उत्तर – थारू जनजाति

Q-14 निम्नलिखित में से किस राज्य में आपातानी आदिवासी जनजाति के लोग रहते हैं?

उत्तर – अरुणाचल प्रदेश

Q-15 सरहुल त्यौहार कौन से जनजाति मानती है?

उत्तर – झारखंड (मुंडा और उरांव )

Q-16 भारत में भील जनजाति की सबसे बड़ी आबादी कहां पाई जाती है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश

Q-17 आदिवासी समूह सहरिया का संबंध किस राज्य से है?

उत्तर – राजस्थान

Q-18 पनियान तथा इरुला जनजातियां किस राज्य में निवास करती हैं?

उत्तर – तमिलनाडु और केरल

Q-19 अहोम जनजाति भारत के किस राज्य से संबंधित हैं?

उत्तर – असम

Q-20 थारू जनजाति कहां पाए जाती है?

उत्तर – उत्तराखंड

Q-21 बोडो जनजाति कहाँ पाई जाती है?

उत्तर – असम

Q-22 लुशाई जनजाति कहाँ निवास करती है?

उत्तर – मिजोरम

Q-23 कत्था बनाने वाली अनुसूचित जनजाति कौन सी है?

उत्तर – खैरवार जनजाति

Q-24 निम्न में से किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?

उत्तर – हरियाणा

Q-25 नाच- गाकर अपनी जीविका कमाने वाली राजस्थान की जनजाति कौन सी है?

उत्तर – गारसिया जनजाति

Q-26 उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?

उत्तर – थारू जनजाति

Q-27 निम्नलिखित जनजातियों में कौन बहुपपति विवाह की प्रथा को मानता है?

उत्तर – साउथ इंडिया की टोडा जनजाति

Q-28 निम्नलिखित में से किस राज्य में कुकी जनजाति मुख्यत निवास करते हैं?

उत्तर – नागालैंड और मणिपुर

Major Tribes of India in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा। मैं उम्मीद करता हु की भारत की प्रमुख जनजाति का प्रश्नोत्तरी अच्छा लगा होगा। इस तरह की जनरल नॉलेज और daily current affairs पढ़ने के लिए  हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Leave a Comment