Modern History of India Questions PDF Download Free || आधुनिक भारत का इतिहास संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

modern history of india questions and answers pdf : इस लेख में आपको आधुनिक भारत का इतिहास (Modern Indian History) संबंधी जानकारी दी गई है।

modern history of india questions and answers pdf :आधुनिक भारत का इतिहास संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी हिंदी में दिए है, आप किसी भी प्रतियोगी एग्जाम में सफल होने की दृढ इच्छा है तो आप निचे दिए गए modern history of india के महत्वपूर्ण प्रश्नो को एकाग्रता से पढ़ें और एक नोट जरूर बनाये।

ये भी पढ़ें :- 

modern history of india questions and answers

आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था ?
Ans ➺ जी.सी. हिल्टन

2. शिमला समझौता कब हुआ था ?
Ans ➺ 1945 में .

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया है ?
Ans ➺ रौलेट एक्ट

4. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने किया ?
Ans ➺ दादा भाई नौरोजी

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने किया था ?
Ans ➺ दयालदास

6. किस क्रांतीकारी को सबसे कम उम्र में फांसी की सजा सुनाई गई ?
Ans ➺ खुदीराम बोस

7. कैसर-ए-हिंद की उपाधी जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने लेने से मना कर दिया ?
Ans ➺ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी का स्थापना किसने की किया था ?
Ans ➺ लाला हरदयाल, काशीराम

modern history of india in hindi

9. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ वाइट मैन कमीशन

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों के बिच हुई ?
Ans ➺ 1907 नरमदल व गरमदल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे ?
Ans ➺ चौथ, सरदेशमुखी

14. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans ➺ लॉर्ड माउंटबेटन

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ मुहम्मदशाह को

16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया है ?
Ans ➺ नादिरशाह को

modern history of india in hindi PDF

17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?
Ans ➺ कैप्टन हॉकिन्स

18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया था ?
Ans ➺ गुरु अंगद ने

19. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
Ans ➺ 17 नवम्बर 1930 ई.

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ लार्ड वेलेजली ने

21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने किया ?
Ans ➺ लार्ड डलहौजी ने

22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ लॉर्ड मेयो

23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई है ?
Ans ➺ लॉर्ड रिपन

24. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
Ans ➺ गोपाल कृष्ण गोखले

25. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था ?
Ans ➺ जहांदार शाह को

26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans ➺ रामचन्द्र पांडुरंग

27. डंडा फौज का गठन किसने किया था ?
Ans ➺ चमनदीव ( पंजाब )

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय कौन था ?
Ans ➺ हंसराज

29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺ मोतीलाल तेजावत

30. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ सुभाष चंद्र बोस

31. खालसा पंथ की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ गुरु गोविन्द सिंह ने

modern history of india in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की General Knowledge पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!