1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download

1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download : 1857 की क्रांति के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न जो Exam में बार-बार पूछे 1857 Revolt in India | 1857 ki kranti hindi | history gk trick

1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर MCQ

1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।

1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download

1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे 1857 ki kranti questions के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 1857 ki kranti question in hindi की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।

”प्रत्येक अवसर के लिए तैयार रहना ही सफलता का रहस्य है”  

ये भी पढ़ें :- 

1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download 2023 

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

प्रश्न-1 1857 के विद्रोह को मुख्य रूप से किस नाम से जाना जाता है?
A- लोगों द्वारा किया गया विद्रोह
B- जनता द्वारा किया गया बगावत
C- सिपाही विद्रोह के नाम से
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- सिपाही विद्रोह के नाम से 
1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download
प्रश्न-2 1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
A- लॉर्ड बेंटिंग
B- लॉर्ड कैनिंग
C- लॉर्ड मिंटो
D- कोई नहीं
उत्तर- लॉर्ड कैनिंग  
प्रश्न-3 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश का प्रधानमंत्री कौन था?
A- बेंजामिन डिजरायली
B- लायड जॉर्ज
C- ग्लैडस्टोन
D- लॉर्ड पामस्टर्न
उत्तर- लॉर्ड पामस्टर्न 
प्रश्न-4 1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक क्या था?
A- बाज
B- कमल और रोटी
C- रुमाल
D- कोई नहीं
उत्तर- कमल और रोटी 
1857 ki kranti important question
प्रश्न-5 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था?
A- जन आक्रोश
B- ब्रिटिश साम्राज्य की नीति
C- सैनिक और संतोष
D- सभी
उत्तर- ब्रिटिश साम्राज्य की नीति 
प्रश्न-6 अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
A- दिसंबर 1956
B- दिसंबर 1957
C- दिसंबर 1856
D- कोई नहीं
उत्तर- दिसंबर 1856 
प्रश्न-7 1857 का विद्रोह 10 मई 1857 को मेरठ से शुरू हुआ और कहां समाप्त हुआ?
A- पठानकोट
B- झाँसी
C- दिल्ली
D- ग्वालियर
उत्तर- ग्वालियर
1857 ki kranti in hindi pdf download
प्रश्न-8 1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया था?
A- विनायक दामोदर सावरकर
B- टी. आर. होमज
C- बहादुर शाह जफर
D- कोई नहीं
उत्तर- विनायक दामोदर सावरकर  
प्रश्न-9 किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी है?
A- सर जान के
B- सर जॉन लॉरेंस
C- जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू ट्रेलर
D- सभी
उत्तर- जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू टेलर 
1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download
प्रश्न-10 किस भारतीय ने 1857 की क्रांति को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध की संज्ञा दी है?
A- रामचंद्र पांडुरंग
B- बहादुर शाह जफर
C- एस. बी. चौधरी
D- कोई नहीं
उत्तर- एस. बी. चौधरी 
प्रश्न-11 मंगल पांडे कहां के विप्लव से जुड़े थे?
A- बैरकपुर
B- दिल्ली
C- मेरठ
D- कोई नहीं
उत्तर- बैरकपुर  
प्रश्न-12 मंगल पांडे किस कंपनी की सिपाही थे
A- 34वीं नेटिव इन्फेंट्री के
B- 78 वीं नेटिव इन्फेंट्री के
C- 64 वीं नेटिव इन्फेंट्री के
D- कोई नहीं
उत्तर- 34वीं नेटिव इन्फेंट्री के  
1857 की क्रांति pdf
प्रश्न-13 किसने कहा था कि यह नीली टोपी वाली राइफल तो गोली चलने से पहले ही मार देती है?
A- अजीमुल्ला खां ने
B- फकीरचंद जैन ने
C- नाना साहब ने
D-कोई नहीं
उत्तर- नाना साहब ने   
प्रश्न-14 किस आयोग ने 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन की योजना तैयार की थी?
A- हंटर आयोग ने
B- साइमन कमीशन ने
C- पील कमीशन ने
D- कोई नहीं
उत्तर- पील कमीशन ने 
प्रश्न-15 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई थी?
A- मैसूर (कर्नाटक )
B- मेरठ ( उत्तर प्रदेश)
C- भोपाल ( मध्य प्रदेश)
D- कोई नहीं
उत्तर- मेरठ ( उत्तर प्रदेश)
1857 ki kranti question in hindi PDF Free Download का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की history general knowledge questions and answers in hindi पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment