Today’s 3 October 2023 Current Affairs in Hindi PDF – डेली करेंट अफेयर्स 03 अक्टूबर 2023 Easy Quiz

Daily Latest Current Affairs in Hindi : 3 October 2023 Current Affairs in HindiPDF For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.

Latest Current Affairs : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.

3 October 2023 Current Affairs in Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।

क्या आप भी Google मे current affairs, current affairs for upsc, latest current affairs, current affairs 2023 in hindi, current affairs 2022 questions and answers, current affairs today, today’s current affairs, today current affairs in english, speedy current affairs 2022 pdf जैस शब्द Search करते है है तो सभी जवाब आपको नीचे recent current affairs मे देखने को मिलेंगे।

3 October 2023 Current Affairs in Hindi

Latest Current Affairs 3 October 2023 Current Affairs in Hindi में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप 3 October 2023 Current Affairs in Hindi की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

3 October 2023 Current Affairs in Hindi PDF

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

प्रश्न-1 हाल ही में ‘ अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया गया है?
A- 1 अक्टूबर
B- 2 अक्टूबर
C- 30 सितंबर
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- 2 अक्टूबर 
3 October 2023 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-2 हाल ही में किसके द्वारा GST सहाय इनवॉइस फाइनेंसिंग लोन्स प्लेटफार्म लॉन्च किया जाएगा?
A- SEBI
B- SIDBI
C- नीति आयोग
D- कोई नहीं
उत्तर- SIDBI 
प्रश्न-3 हाल ही में T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
A- दीपेंद्र सिंह एरी
B- सूर्यकुमार यादव
C- हैरी ब्रुक
D- कोई नहीं
उत्तर- दीपेंद्र सिंह एरी 
प्रश्न-4 हाल ही में भारत में किसके साथ मिलकर संयुक्त क्षमता निर्माण पहल की शुरू की है?
A- सार्क
B- ASEAN
C- संयुक्त राष्ट्र
D- कोई नहीं
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र 
3 October 2023 Current Affairs in Hindi quiz
प्रश्न-5 हाल ही में किसे देश ने सैफ पुरुष अंडर -19 चैंपियनशिप जीती है?
A- श्रीलंका
B- पाकिस्तान
C- भारत
D- सभी
उत्तर- भारत 
प्रश्न-6 हाल ही में  किस राज्य सरकार ने राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को एकमुश्त वित्तीय सहायता वितरित की है?
A- मिजोरम
B- मणिपुर
C- पश्चिम बंगाल
D- कोई नहीं
उत्तर- मणिपुर ( जिनके पास श्रमिक कार्ड है उन्ही को दिया जा रहा है) 
प्रश्न-7 हाल ही में  ‘मोहम्मद मोईज्जू’ ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
A- ईरान
B- पाकिस्तान
C- मालदीव
D- कोई नहीं
उत्तर- मालदीव 
3 October 2023 Current Affairs in Hindi MCQ
प्रश्न-8 हाल ही में ट्रैपडोर मकड़ी का सबसे बड़ा जीवाश्म मेगामोनोडोंटियम मैक्लूस्की किस देश में खोजा गया?
A- सूडान
B- ऑस्ट्रेलिया
C- इथोपिया
D- कोई नहीं
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया 
प्रश्न-9 हाल ही में नई दिल्ली में आकांक्षी ब्लाको के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम किसने शुरू किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- निर्मला सीतारमण
C- राजनाथ सिंह
D- पीयूष गोयल
उत्तर- नरेंद्र मोदी 
Today’s 3 October 2023 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 हाल ही में भारत और किस देश ने अलास्का में दो सप्ताह के ‘युद्ध खेल’ शुरू किए हैं?
A- कनाडा
B- ब्रिटेन
C- अमेरिका
D- कोई नहीं
उत्तर- अमेरिका 
प्रश्न-11 हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर कितने प्रतिशत जीएसटी (GST) लगाया गया है?
A- 12%
B- 28%
C- 18%
D- कोई नहीं
उत्तर- 28%
प्रश्न-12 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है?
A- रक्षा मंत्रालय
B- विदेश मंत्रालय
C- जनजातिया कार्य मंत्रालय
D-कोई नहीं
उत्तर- जनजातिया कार्य मंत्रालय  
3 October 2023 Current Affairs in Hindi GK
प्रश्न-13 हाल ही में किसने 45 दिवसीय स्पॉटगैंग फंडिंग विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A- नरेंद्र मोदी
B- जो बाईडेंड
C- पीयूष गोयल
D-कोई नहीं
उत्तर- जो बाईडेंड 
प्रश्न-14 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना का उद्घाटन किया है?
A- कर्नाटक
B- तमिलनाडु
C- छत्तीसगढ़
D- तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-15 हाल ही में RBI ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन को किस बैंक में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है?
A- SBI
B- फेडरल बैंक
C- यस बैंक
D- कोई नहीं
उत्तर- फेडरल बैंक 
आज मतलब 3 October 2023 Current Affairs in Hindi  के Top 15 GK MCQ Questions उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगों। आशा करते है इस पोस्ट को अपने दोस्तों को Whatsapp, Fecebook, Instagram आदि के मध्य से शेयर अधिक से अधिक करें।
अगर आप Daily Trending Topic और आने वाले महीनो के Daily Current Affairs पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment