cg vyapam aadhaar link : cg vyapam me aadhaar link कैसे करें cg vyapam aadhaar link online login करके अपने आधार को लिंक आसानी से कर सकते हैं.
विषय सूची
cg vyapam me aadhaar link कैसे करें
cg vyapam aadhaar link online login करके आधार लिंक आसानी से जोड़ सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा अभ्यर्थी के प्रोफाइल में अब आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. तो आप अपने cg व्यापम की प्रोफाइल में जाकर cg vyapam aadhaar link कैसे करें इसके बारे में नीचे जानकारी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
-
- PM Kisan Status 2022 Check Aadhar Card
- Kisan Samman Nidhi Yojna List
- US ओपन टूर्नामेंट 2022: यूएस ओपन विजेताओं की सूची
- PM Kisan 14th Installment Status Check : 14वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें
- PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
- UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
- Chandrayaan 3 Important Questions PDF in Hindi | मिशन चंद्रयान 3 महत्वपूर्ण प्रश्न | Chandrayaan 3 Current Affairs 2023 | Chandrayaan 3 GK Quiz in Hindi
CG Vyapam Aadhaar Link in Hindi PDF
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
cg vyapam me aadhar link kaise kare
व्यापम में आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको www.cgvpam.cgstate.gov.in पर जाना पड़ेगा. आप 2 स्टेप के आधार पर आधार लिंक कर सकते हैं.
1- आप बायोमेट्रिक Device के माध्यम से Adhar link कर सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन चॉइस सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर ग्राहक सेवा केंद्र में जाना होगा.
2- आप मोबाइल नंबर के माध्यम से भी आधार कार्ड को Link कर सकते है. आपके मोबाइल में जो भी ओटीपी (OTP) आएगा उसको सबमिट करना रहेगा. बस शर्तें आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
cg vyapam me aadhar link
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है या पहले लिंक था और मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो पर भी आपको घबराने की जरूरत नहीं. आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र जाकर ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से बायोमेट्रिक से आधार कार्ड को अपने प्रोफाइल से CG Vyapam Aadhaar Link करवा सकते हैं.
How to Link Aadhaar With e-KYC
1- सबसे पहले आपको व्यापम की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.in पर जाना होगा.
2- फिर इसके बाद आपको Left मे Profile Registration पर Click करना है.
3- यहां आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन (Login) करें.
4- Login करने के बाद आप Link Your Adhar (only Candidate Adhar) पर Click करें.
5- अगर आप बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से आधार लिंक कर रहे हैं तो आप Verify Adhaar through Biometrics (choice center) पर क्लिक करिये. फिर सत्यापित पर सही का निसान लगाकर अपने हाथ के किसी भी उंगली को बायोमेट्रिक डिवाइस पर रखें, इसका एक्सपायरी का समय 10 मिनट होता है.
6- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप Verify Adhaar through OTP (Registered Mobile No) में सेलेक्ट करें.
7- अब आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें. जैसे ही आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा. आए हुए ओटीपी संख्या को डाले.
CG Vyapam Aadhaar Link in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Latest Janakari पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।