Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf in Hindi Free Download : Latest Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi For Chhattisgarh Vyapam Exam परीक्षा के हेतु
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf : CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf
chhattisgarh gk current affairs में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे CG Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Chhattisgarh Current Affairs की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।
ये भी पढ़ें :-
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf in Hindi GK
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
प्रश्न-1 छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार ने किस तिथि को मंत्रालय में विधिवत पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया है?
A- 1 जनवरी 2024
B- 25 दिसंबर 2023
C- 31 दिसंबर 2023
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- 1 जनवरी 2024
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf in Hindi
प्रश्न-2 छत्तीसगढ़ में रबी सीजन के लिए किसानों को कितने हजार टन रासायनिक उर्वरक वितरित किया जा चुका है?
A- 80 हजार
B- 90 हजार
C- 95 हजार
D- कोई नहीं
उत्तर- 95 हजार
प्रश्न-3 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजो की खरीदी में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है?
A- पहला
B- दूसरा
C- तीसरा
D- कोई नहीं
उत्तर- पहला
प्रश्न-4 नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2023 में रायपुर की माहिरा खान को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
A- पहला
B- दूसरा
C- तीसरा
D- चौथा
उत्तर- तीसरा
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf in Hindi
प्रश्न-5 छत्तीसगढ़ राज्य में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का अभियान कब तक जारी रहेगा?
A- 31 जनवरी 2024
B- 15 जनवरी 2024
C- 26 जनवरी 2024
D- 20 जनवरी 2024
उत्तर- 31 जनवरी 2024
प्रश्न-6 नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड के लिए 28 में से कितने राज्यों का चयन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है?
A- 16
B- 12
प्रश्न-7 किस राज्य की झांकी भारत सरकार की थीम भारत लोकतंत्र की जननी पर आधारित है?
A- आंध्र प्रदेश
B- केरल
C- पंजाब
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf PDF
प्रश्न-8 भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष कौन बने हैं?
A- श्री विष्णु देव साय
B- श्री बृजमोहन अग्रवाल
C- अरुण साव
D- कोई नहीं
उत्तर- श्री बृजमोहन अग्रवाल
प्रश्न-9 छत्तीसगढ़ में प्रति मानक बोरा कितने रुपए की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी होगी?
A- ₹1100
B- ₹1200
C- ₹5500
D- ₹4400
उत्तर- ₹5500
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf MCQ
प्रश्न-10 भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में कितने नए खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति दी है?
A- 2
B- 3
प्रश्न-11 जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कार्य भाग कब ग्रहण किया?
A- 1 जनवरी 2024
B- 2 जनवरी 2024
C- 3 जनवरी 2024
D- 4 जनवरी 2024
उत्तर- 4 जनवरी 2024
प्रश्न-12 किस तिथि को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है?
A- 28 जनवरी
B- 25 जनवरी
C- 23 जनवरी
D- 22 जनवरी
उत्तर- 22 जनवरी
प्रश्न-13 अबूझमाड़ मलखम्ब अकादमी नारायणपुर के हाई स्कूल खेल मैदान में कब से स्थापित एवं संचालित है?
A- 2017
B- 2016
C- 2020
D- 2023
उत्तर- 2017
प्रश्न-14 छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री कौन बने हैं?
A- रामन सिँह
B- श्री विजय शर्मा
C- लखन लाल देवांगन
D- सभी
उत्तर- लखन लाल देवांगन
प्रश्न-15 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ में प्रथम बच्चों हेतु 146000 और दूसरे बालिका संतान हेतु कितने हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है?
A- 50,000
B- 75,000
C- 60,000
D- 20,000
उत्तर- 75,000
प्रश्न-16 अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किस तिथि को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस रहेगा?
A- 10 जनवरी 2024
B- 20 जनवरी 2024
C- 15 जनवरी 2024
D- 22 जनवरी 2024
उत्तर- 22 जनवरी 2024
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf Quiz
प्रश्न-17 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार किसानों से प्रति एकड़ कितने क्विंटल की मान से धान की खरीदी की जा रही है?
A- 10 क्विंटल
B- 16 क्विंटल
C- 21 क्विंटल
D- 20 क्विंटल
उत्तर- 21 क्विंटल
NOTE – Chhattisgarh से संबंधित Current Affairs आपके पास है तो आप हमे ravindranpatel@gmial.com पर मेल करे । आपके नाम सहित पोस्ट को प्रकाशित किया जाएगा ।
उम्मीद करता हु की आज का
Chhattisgarh Current Affairs 2024 pdf का पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। CG Current Affairs September के जैसे CG Current Affairs October के समस्त Gk पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।