छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 संबंधी प्रश्नोत्तरी | Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi 2024 Best GK

Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi : छत्तीसगढ़ का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2024 को 24वां में बजट पेश किया गया इस बजट का आकार 147446 करोड रुपए का है.

बजट की संज्ञा  :- छत्तीसगढ़ राज्य के अमृतकाल की नींव का बजट.

ब्रीफकेस

  • काले रंग के ब्रीफकेस में बजट पेश किया गया.
  • पहली बार छत्तीसगढ़ के इतिहास में डिजिटल बजट पेश किया गया.
  • ब्रीफकेस में ‘ढोकरा शिल्प’ की झलक दिखी
  • ब्रीफकेस में एक तरफ भारत माता व छत्तीसगढ़ माता का चित्र निर्मित है इसके साथ है इसमें अमृतकाल के नींव का बजट अंकित किया गया है.

Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi 2024

ब्रीफकेस के दूसरी तरफ GREAT CG निर्देशित किया गया है.

GREAT CG

G= GUARANTEE

R = REFORM

E= ECONOMIC GROWTH

A = ACHIEVEMENT

T= TECHNOLOGY

C= CAPEX

G= GOOD GOVERNANCE

 

Daily Latest Current Affairs in Hindi : Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi For Chhattisgarh Vyapam Exam, IBPS, SSC, UPSC, CGPSC, RRB.

Chhattisgarh Budget Questions Current Affairs : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest current affairs questions and answers.

Chhattisgarh Budget Questions Current Affairs in Hindi CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2023-2024 प्रदान करता है।

2024 Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi 

Chhattisgarh Budget Questions में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे Current Affairs के Question पुछे जाते है, अगर आपको सफल होना है तो आप Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi की सभी Current Affairs Question को अच्छे से याद करें।

ये भी पढ़ें :- 

Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

प्रश्न-1 छत्तीसगढ़ बजट 2024 25 किसके द्वारा पेश किया गया है?
A- भूपेश बघेल
B- डॉ रमन सिंह
C- श्री ओपी चौधरी
D- सभी
उत्तर- श्री ओपी चौधरी ( छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री) 

Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi

प्रश्न-2 छत्तीसगढ़ बजट 2024 – 25 की संज्ञा क्या है?
A- छत्तीसगढ़ के आधार का बजट
B- छत्तीसगढ़ के उम्मीदों का बजट
C- भरोसे का बजट
D- अमृत काल के नींव का बजट
उत्तर- अमृत काल के नींव का बजट 
 
प्रश्न-3 छत्तीसगढ़ बजट 204- 25 के ब्रीफकेस में इनमे से से किसकी झलक देखी गई?
A- ढोकरा शिल्प
B- हमर बस्तर
C- सुघ्घर छत्तीसगढ़
D- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
उत्तर- ढोकरा शिल्प 
 
प्रश्न-4 छत्तीसगढ़ बजट 2024- 25 का पेश किया गया?
A- 8 फरवरी 2024
B- 5 फरवरी 2024
C- 10 फरवरी 2024
D- 9 फरवरी 2024
उत्तर- 9 फरवरी 2024 
 
प्रश्न-5 छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में अमृत काल छत्तीसगढ़ विजन कितने वर्ष की बात कही गई?
A- 2028
B- 2038
C- 2048
D- 2047
उत्तर- 2047
 
प्रश्न-6 छत्तीसगढ़ बजट 2024- 25 में GSDP 2028 तक कितने लाख करोड़ तक लेकर जाने का लक्ष्य रखा गया है?
A- 5 लाख करोड़
B- 10 लाख करोड़
C- 20 लाख करोड़
D- सभी
उत्तर- 10 लाख करोड़ 
 
प्रश्न-7 छत्तीसगढ़ बजट 2024- 25 मेंओपी चौधरी ने कितने आधारभूत राणनीति स्तंभ बताएं हैं?
A- 11
B- 14
C- 16
D- 10
उत्तर- 10

Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi 2024 GK

प्रश्न-8 छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में ओपी चौधरी ने “ज्ञान” (GYAN) पथ की बात की उसका अर्थ क्या है?
A- गरीब
B- युवा
C- अन्नदाता
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी 
 
प्रश्न-9 छत्तीसगढ़ बजट 2024- 25 का आकार कितना (chhattisgarh ka budget kitna hai) है?
A- 104000 करोड़ रूपए
B- 97106 करोड़ रूपए
C- 121500 करोड़ रूपए
D- 147446 करोड रुपए
उत्तर- 147446 करोड रुपए  
 
प्रश्न-10 छत्तीसगढ़ बजट 24-25 में कुल आय कितना अनुमानित है?
A- 121500 करोड रुपए
B- 147500 करोड रुपए
C- 150000 करोड रुपए
D- कोई नहीं
उत्तर- 147500 करोड रुपए 
 
प्रश्न-11 छत्तीसगढ़ बजट 24-25 में कुल व्यय कितना करोड़ रुपये अनुमानित है?
A- 1215000 करोड़
B- 147446 करोड़
C- 155000 करोड़
D- कोई नहीं
उत्तर- 147446 करोड़ 
 
प्रश्न-12 छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में राजस्व व्यय कितना करोड़ रुपये अनुमानित है?
A- 124840 करोड़ रूपए
B- 130000 करोड़ रूपए
C- 140000 करोड़ रूपए
D- 102501 करोड़ रूपए
उत्तर- 124840 करोड़ रूपए 
 
प्रश्न-13 छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में पूंजीगत में कितना अनुमानित है?
A- 18660 करोड़
B- 22430 करोड़
C- 20000 करोड़
D- 22300 करोड़
उत्तर- 22300 करोड़ रूपए 
 
प्रश्न-14 छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में राजकोषीय घाटा कितना अनुमानित है?
A- 15200 करोड़
B- 17200 करोड़
C- 18000 करोड़
D- 16296 करोड़
उत्तर- 16296 करोड़ 
 
प्रश्न-15 छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में कुल आय में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है?
A- 20%
B- 30%
C- 22%
D- 11%
उत्तर-22%
  •  छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में स्कूल शिक्षा विभाग को सर्वाधिक बजट आवंटित की गई है 21489 करोड़
  •  छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में कृषक उन्नतियोजना के लिए सर्वाधिक प्रावधान किया गया है. 10000 करोड़.
  •  महतारी वंदन योजना के लिए 3000 करोड़ रूपए.
2024 Chhattisgarh Budget Questions and Answers in Hindi GK का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment