Best Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 || छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2024

CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS : जनवरी – फरवरी 2024 मे हुई छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं के महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी cg व्यापम परीक्षा 2024 के बेस्ट है

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 : IAS/PCS, RRB, UPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, RPSC, BPSC, MPPSC And Other Competition Exams CGePAPER Current Affairs By cgepaper Today Section Provides latest Chhattisgarh  Current Affairs Questions and Answers.

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 CGePAPER करेंट अफेयर्स टुडे सेक्शन बैंकिंग, आईबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी, आईएएस / पीसीएस, रेलवे, यूपीपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीएससी, केपीएससी, आरपीएससी, बीपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम (Latest gk) और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) 2024-2025 प्रदान करता है।

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 में Railway, Banking, CG VYAPAM, SSC, CGPSC, UPSC, आदि Exam मे chhattisgarh Current Affairs के प्रश्न पुछे जाते है, अगर आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होना है तो आप Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 की सभी Current Affairs Question को ध्यान से पढ़ने और एक नोट बताए चले।

ये भी पढ़ें :- 

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024

NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें  

प्रश्न-1 हाल ही में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
A- कांकेर
B- दुर्ग
C- रायपुर
D- सभी
उत्तर- कांकेर 

Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 quiz

प्रश्न-2 हाल ही में मछली की नई प्रजाति अवोस  मोटला  की खोज छत्तीसगढ़ से बहने वाली किस नदी में की गई है?
A- महानदी
B- शिवनाथ
C- इंद्रावती
D- लात
उत्तर- महानदी 
 
प्रश्न-3 हाल ही में छत्तीसगढ़ से अयोध्या कितने हजार टन चावल 11 ट्रकों में भेजा है?
A- 1000 टन
B- 2500 टन
C- 3000 टन
D- 7000 टन
उत्तर- 3000 टन 
 
प्रश्न-4 हाल ही में छत्तीसगढ़ की पहली आयुर्वेदिक औषधि इकाई की स्थापना कहां की गई है?
A- जगदलपुर
B- नवा रायपुर
C- माहुद
D- जामगांव
उत्तर- जामगांव 
 
प्रश्न-5 हाल ही में छत्तीसगढ़ का पहला पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग सेंटर कहां खोला गया है?
A- धनेली
B- धरसीवा
C- सिलतरा
D- कोई नहीं
उत्तर- धनेली (रायपुर)
 
प्रश्न-6 हाल ही में छत्तीसगढ़ का पहला रेनवाटर हार्वेस्टिंग पार्क कहां बनाया जा रहा है?
A- आरंग
B- भिलाई
C- रायपुर
D- रायगढ़
उत्तर- आरंग 
 
प्रश्न-7 छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र किस स्थान पर है?
A- शेराडांड (कोरिया )
B- भैरमगढ़ (बीजापुर)
C- अमतारा बिलासपुर
D- कोई नहीं
उत्तर- शेराडांड (कोरिया )
2024 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024

प्रश्न-8 छत्तीसगढ़ की नेहा जायसवाल किस खेल से संबंधित हैं?
A- कबड्डी
B- हॉकी
C- बेसबॉल
D- कोई नहीं
उत्तर- बेसबॉल 
 
प्रश्न-9 किस जिले का बंधा मतऊर मेला प्रसिद्ध है?
A- बस्तर
B- कोंडागांव
C- सुकमा
D- कोई नहीं
उत्तर- कोंडागांव 
 
प्रश्न-10 छत्तीसगढ़ का एकमात्र मंदिर जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पूजा की जाती है कहां स्थित है?
A- बिलासपुर
B- रायगढ़
C- धमतरी
D- कोई नहीं
उत्तर- धमतरी (ग्राम -छठियारा )
 
प्रश्न-11 हाल ही में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़ वॉरियर्स सहित देश के विभिन्न राज्यों से कुल कितनी टीम में भाग ले रही है?
A- 2
B- 3
C- 4
D- 6
उत्तर- 6 
 
प्रश्न-12 हाल ही में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने झुमका तथा घुंघूट्टा जलाशय को पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा की है यह किस जिले के अंतर्गत आता है?
A- बिलासपुर
B- कोरिया
C- दुर्ग
D- कोरिया
उत्तर- कोरिया 
 
प्रश्न-13 हाल ही में  देश के समावेशी विकास के बजट में पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार करने का प्रावधान किया गया है इससे कितने लाख लोगों को रोजगार मिलेगा?
A- 50 लाख
B- 55 लाख
C- 40 लाख
D- कोई नहीं
उत्तर- 55 लाख 
 
प्रश्न-14 हाल ही में छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूलों को तेजी से अपग्रेड किया जा रहा है. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दिशा निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा कितने पीएम श्री स्कूलों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्वीकृति दी गई है?
A- 35
B- 49
C- 78
D- 83
उत्तर- 83
 
प्रश्न-15 हाल ही में किसने रायगढ़ में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्थापित सहिद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
A- विष्णु देव साय
B- अरुण साव
C- बृजमोहन अग्रवाल
D- सभी
उत्तर- विष्णु देव साय 
Daily Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 का Latest Current Affairs पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें। आपको हमारा आज का Chhattisgarh Current Affairs in Hindi 2024 का पोस्ट पढ़ने मे कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Comment