One Liner Current Affairs Hindi : Current Affairs Hindi One Liners मे दुनिया की पहली “वैदिक घड़ी”, अट्टुकाल पोंगल फेस्टिवल, विश्व बैंक के जीई एफ की पहली महिला डायरेक्टर के समसामयिक घटनाक्रम मे जानकारी बताया गया है ।
2024 Current Affairs Hindi One Liners
ये भी पढ़ें :-
- PM Kisan Status 2022 Check Aadhar Card
- Kisan Samman Nidhi Yojna List
- US ओपन टूर्नामेंट 2022: यूएस ओपन विजेताओं की सूची
- PM Kisan 14th Installment Status Check : 14वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें
- PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
- UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
- Chandrayaan 3 Important Questions PDF in Hindi | मिशन चंद्रयान 3 महत्वपूर्ण प्रश्न | Chandrayaan 3 Current Affairs 2023 | Chandrayaan 3 GK Quiz in Hindi
One Liner Current Affairs Hindi : Current Affairs Hindi One Liners मे दुनिया की पहली “वैदिक घड़ी”, अट्टुकाल पोंगल फेस्टिवल, विश्व बैंक के जीई एफ की पहली महिला डायरेक्टर के समसामयिक घटनाक्रम से संबन्धित प्रशोंत्तरी की जानकारी Current Affairs Hindi One Liners me दिया गया है ।
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व NGO दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 27 फरवरी
प्रश्न-2 हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
उत्तर- न्यूजीलैंड
प्रश्न-3 हाल ही में भारत ने सबसे बड़ी सौर बैटरी परियोजना का अनावरण कहां किया है?
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रश्न-4 हाल ही में अडानी ग्रुप में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला बारूद और मिसाइल कॉम्पलेक्स कहां लांच किया है?
उत्तर- कानपुर
प्रश्न-5 हाल ही में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर- अल्जीरिया
प्रश्न-6 हाल ही में केनेथ मिशेल का निधन हुआ है वह कौन थे?
उत्तर- अभिनेता
प्रश्न-7 हाल ही में दुनिया की पहली “वैदिक घड़ी” कहां लगाई गई है?
उत्तर- उज्जैन
Current Affairs Hindi One Liners hindi gk
प्रश्न-8 हाल ही में T20I क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
उत्तर- जान निकोल लॉफ्टी – ईटन
प्रश्न-9 हाल ही में कौन सा राज्य दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करने के लिए विधायक पेश करेगा?
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-10 हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए क्षेत्र कार्यालय की स्थापना कहां की जाएगी?
उत्तर- चंडीगढ़
प्रश्न-11 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां इसरो (ISRO) के दूसरे स्पेसपोर्ट का उद्घाटन किया है?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-12 हाल ही में किसे 2023 जीडी बिडला पुरस्कार मिला है?
उत्तर- डॉ अदिति सेन
प्रश्न-13 हाल ही में किसे देश के नए लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अजय माणिकराव खानविलकर
प्रश्न-14 हाल ही में हॉकी इंडिया के CEO ने स्तीफा दिया है उनका नाम क्या है?
उत्तर- एलेना नॉर्मन
प्रश्न-15 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्य स्तरीय शहरी समृद्धि उत्सव का उद्घाटन किया है?
उत्तर- त्रिपुरा
प्रश्न-16 हाल ही में बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 26 फरवरी
Current Affairs Hindi One Liners 2024
प्रश्न-17 हाल ही में कहाँ ‘ अट्टुकाल पोंगल फेस्टिवल’ मनाया गया है?
उत्तर- केरल
प्रश्न-18 हाल ही में विश्व व्यापार संगठन का 13वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?
उत्तर- अबू धाबी
प्रश्न-19 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न-20 हाल ही में स्क्रीन एक्टर्स गिल्डअवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता है?
उत्तर- किलियन मर्फी
प्रश्न-21 हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है?
उत्तर- लखनऊ
प्रश्न-22 हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर- सिडबी
Current Affairs Hindi One Liners
प्रश्न-23 हाल ही में पंकज उदास का निधन हुआ है वे कौन थे?
उत्तर- गायक
प्रश्न-24 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केवल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है?
उत्तर- द्वारका
प्रश्न-25 हाल ही में श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं?
उत्तर- पाकिस्तान
प्रश्न-26 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है?
उत्तर- सिक्किम
प्रश्न-27 हाल ही में सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
उत्तर- नेपाल
प्रश्न-28 हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है?
उत्तर- जैसलमेर
प्रश्न-29 हाल ही में विश्व बैंक के जीई एफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनी है?
उत्तर- गीता बत्रा
प्रश्न-30 हाल ही में आयी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गई है?
उत्तर- 5%
Current Affairs Hindi One Liners Hindi PDF का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Daily current affairs पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।