SLCM : cg iti 2nd merit list 2023 pdf download in hindi free | छग आईटीआई का दूसरा चरण का मेरिट सूची जारी, देखे अपना चयन सूची मे नाम यहाँ से https://slcm.cgstate.gov.in/ नाम देख सकते हैं।
NOTE – Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe करके जरूर रखें
विषय सूची
CG ITI 2nd Merit List 2023
CG ITI Merit List 2023 – CG ITI में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं और आपका प्रथम मेरिट सूची में नाम नहीं आया है इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. 16 अगस्त 2023 को द्वितीय चयन सूची जारी कर दिया है. विशेष ध्यान देने वाली बात 17 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 तक प्रवेश ले सकते हैं. हम आपके लिए CG ITI 2nd Merit List 2023 का लिस्ट लेकर आए हैं नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
प्रथम सूची 9 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है जिसमें आवेदककों को 10 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक प्रवेश लेने के लिए समय दिया गया था.
ये भी पढ़ें :-
-
- PM Kisan Status 2022 Check Aadhar Card
- Kisan Samman Nidhi Yojna List
- US ओपन टूर्नामेंट 2022: यूएस ओपन विजेताओं की सूची
- PM Kisan 14th Installment Status Check : 14वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें
- PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
- UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
CG ITI 2nd Merit List 2023 Kaise Dekhen
16 अगस्त को CG ITI का दूसरा सूची जारी कर दिया गया है. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना वरिष्ठता सूची देख सकते हैं.
CG ITI 2nd Merit List 2023 Link Download
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप छत्तीसगढ़ आईटीआई के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए दिए गए लिंक के माध्यम से चेक करें https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
cg iti 2nd merit list 2023 kaise dekhen step by step in hindi
छत्तीसगढ़ आईटीआई की सेकंड सूची देखने के लिए हम नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़े
- सबसे पहले Google है https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/
- इसके बाद ऑनलाइन फार्म भरते समय लॉगइन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करें फिर मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखें.
- यहाँ अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा फुल करें फिर सबमिट करें.
- इसके बाद आपका प्रोफाइल खुल जाएगा.
- माय अलॉटमेंट या मेरा आवंटन पर क्लिक करें.
- यहां से आप अपना सूची में नाम देख सकते हैं.
CG ITI 3rd Merit List 2023 Link
प्रथम और द्वितीय सूची में नाम नहीं आने पर आप तृतीय सूची के लिए 23 अगस्त 2023 को इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. अगर आपका नाम 23 अगस्त की तृतीय सूची में आ जाता है. तो आपको 24 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 के मध्य प्रवेश लेना जरूरी है.
अगर आपका नाम दूसरा मेरिट लिस्ट मैं भी नहीं आया तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं इसके लिए आपको 23 अगस्त 2023 तक इंतजार करना पड़ेगा. 23 अगस्त 2023 को आईटीआई का थर्ड सूची जारी कर दिया जाएगा. आप 23 अगस्त के बाद हमारे वेबसाइट CGEPAPER में देख़ सकते है.
चतुर्थ सूची के लिए आप 29 अगस्त 2023 कों देख़ सकते है और 31 अगस्त 2023 के मध्य प्रवेश लेना अनिवार्य है.
CG ITI 3rd Merit List 2023 का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की daily current affairs (Daily Current Affairs) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।