Best SIP Investment : हमारे भारत में कई लोग शेयर बाजार में निवेश करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें शेयर के उतार-चढ़ाव होने पर दिक्कत होती है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर इसका फायदा उठाना चाहते हैं और शेयरों के निवेश से बचना चाहते हैं तो आप म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट (sip investment) प्लान के जरिए अपना निवेश कर सकते हैं. इस समय लंबी अवधि के लिए पैसा जुटाने के मामले में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक बहुत बढ़िया विकल्प बनकर सामने आया है.
(sip investment) : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो निवेश करते समय अनुशासन बनाने बनाए रखते हैं साथ ही शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक माह एक निश्चित रकम का निवेश करते रहना चाहते हैं.
Best SIP Investment
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (sip investment) अगर आप 25 साल के हैं तो आप महीने के 3000 रुपए से अपना सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कर सकते हैं. यह सिर्फ कमाई का एक जरिया नहीं बल्कि आपके भविष्य के लिए नियमित आमदनी का एकजरिया भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें :-
- PM Kisan Status 2022 Check Aadhar Card
- Kisan Samman Nidhi Yojna List
- US ओपन टूर्नामेंट 2022: यूएस ओपन विजेताओं की सूची
- PM Kisan 14th Installment Status Check : 14वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें
- PM Modi Current Affairs in Hindi 2023 | PM Modi in News 2023 | Narendra Modi Awards 2023 | Narendra Modi GK Questions in Hindi
- UAS: अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts About America in Hindi
- Easy Top IAS Interview Questions in Hindi 2023
- Chandrayaan 3 Important Questions PDF in Hindi | मिशन चंद्रयान 3 महत्वपूर्ण प्रश्न | Chandrayaan 3 Current Affairs 2023 | Chandrayaan 3 GK Quiz in Hindi
आपको ऐसा लग सकता है कि यह एक छोटी सी अमाउंट है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अगले 35 साल बाद जब आप रिटायरमेंट हो जाएंगे तब आपके पास एक निश्चित आमदनी हो जाएगा.
Best SIP Investment age
25 साल की उम्र में ₹3000 महीने एसआईपी प्लान में निवेश करते हैं तो आपके पैसे को बढ़ाने का पूरा मौका देता है. आपकी निवेश में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और जब आप रिटायरमेंट की उम्र के पास पहुंच जाते हैं तो यह आपको एक निश्चित आमदनी का स्रोत भी देता है.
मान लीजिए आप ₹3000 का निवेश शुरू करते हैं तो 35 साल तक 5 फिसदी सालाना वृद्धि के हिसाब से यह 15760/- रुपए महीने का निवेश बन जाता है इसका मतलब यह है कि आपने सिर्फ निवेश के पहले साल में आप 36000 का निवेश करते हैं जबकि 35वें साल में 1.89 लाख रुपए का निवेश करते हैं.
अगर हम 12% औसत रिटर्न के हिसाब से सोचे तो 35 सालों में आपने 32.51 लाख रुपए का निवेश किया है और आपके निवेश की गई रकम बढ़ाकर 2.99 करोड रुपए हो चुकी है. आप एकदम सही पढ़े. 35 साल में करीब 3 करोड रुपए की रकम के मालिक बन गए होंगे.
अगर आप 3 करोड रुपए अपने रिटायरमेंट फंड में डाल देते हैं तो फिक्स डिपाजिट के साथ 6 फीसदी सालाना रेट के हिसाब से भी आपको 1.5 लख रुपए महीने की रकम मिल जाती है।
SIP Investment in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की best sip investment पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।